Helicopter Crash को लेकर बोले IAF चीफ, निष्पक्ष जांच के बाद जल्द होगा खुलासा | वनइंडिया हिंदी

2021-12-18 316

Indian Air Force Chief Air Chief Marshal VR Choudhary, while participating in the graduation parade of Air Force Academy Dundigal, remembered General Bipin Rawat and all the officers and soldiers who lost their lives in the Coonoor accident.Air Chief Marshal said that senior officers are investigating this entire incident. Every aspect is being taken seriously in the investigation. This accident happened due to technical fault or was there any other reason behind it only after investigation. It will be clear. I assure you that this is a very fair process.

इंडियन एयर फोर्स के चीफ एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायु सेना अकेडमी डुंडीगल की ग्रेजुएशन परेड में हिस्‍सा लेते हुए जनरल बिपिन रावत और कुन्नुर हादसे में जान गंवाने वाले सभी अफसरों और सैनिकों को याद किया.एयर चीफ मार्शल ने कहा कि सीनियर ऑफिसर्स इस पूरे हादसे को लेकर जांच कर रहे हैं.जांच में हर पहलू का गंभीरता से ध्यान रखा जा रहा है.यह हादसा तकनीकी खराबी से हुआ या फिर इसके पीछे कोई दूसरा कारण था यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.यह एक पूरा प्रोसेस होता है जिसमें हर छोटे से छोटे एंगल से जांच की जाती है.उन्होने कहा कि इश घटना से जुड़े हर एक बिंदु की जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा.लेकिन मैं आप सभी को यकीन दिलाता हूं कि यह एक बहुत ही निष्पक्ष प्रक्रिया है.

#IndianAirForce #VRChoudhary #AirForce

Indian Air Force, VR Choudhary, Air Force, Bipin Rawat, Tamil Nadu Helicopter Incident, Court of Inquiry भारतीय वायु सेना, वीआर चौधरी, एयरफोर्स, बिपिन रावत, तमिलनाडु हेलिकॉप्‍टर हादसा, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी, वायुसेना, one india, one india hindi, one india news, वनइंडिया हिंदी, वन इंडिया, वन इंडिया न्यूज़